कासगंज: जिले में ब्रिकवर्क रेटिंग इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता कैम्पों का आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र कासगंज के माध्यम से 05 मार्च 2022 तक किया जाना है। इसी क्रम में ग्राम सलेमपुर लाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक व वित्तीय साक्षरता केन्द्र कासगंज द्वारा डिजीटल लेनदेन में सुविधा, सुरक्षा व उपभोक्ता संरक्षण के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करने के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने जिज्ञासाओं के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने तथा उन्हें वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिये पोस्टर और पत्रक का वितरण किया गया।
कैम्प के दौरान एफएलसी सहायक दिवाकर शर्मा एवं एफएलसी सलाहकार एचडी अग्रवाल ने ग्रामीणों को बैंकिंग काडर््स, एईपीएस, ई-वालेट्स, माइक्रो एटीएम, नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई, यूएसएसडी, फोन पे, पेटीएम की विस्तार से जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबन्धक बलिन्दर सिंह ने लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन व डिजीटल उत्पादों के उपयोग करने पर होने वाले फायदों की जानकारी देते हुये डिजीटल प्रोडक्ट्स एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। कैम्प में बैंक बीसी गजेन्द्र चन्द्र व बैंक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
