[सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के दिए निर्देश]
कासगंज: सोमवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा मतगणना विधानसभा चुनाव 2022 व आगामी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरते जाने, व सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त होली के त्यौहार पर सतर्क दृष्टि रखकर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए, सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी होलिका दहन होने वाले स्थानों का जायजा लिया जाए, किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए । उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली, एवं क्षेत्राधिकारी सहावर तथा समस्त थानों के थाना प्रभारी, आरआई पुलिस लाइन व कार्यालय व शाखाओं के शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।