कासगंज : दस मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की होने वाली मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण को जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा ब्रीफ किया गया । ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने एवं माननीय चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये । माननीय चुनाव अयोग के निर्देशों के अनुपालन में कोई भी मोबाईल,कैमरा,माचिस,पानी व नुकीली वस्तु इत्यादि सामान को अन्दर नहीं ले जाने दिया जायेगा । मोबाईल रखने के लिये गेट के बाहर स्ट्रांग रूम बनाया गया है । सभी प्रत्याशी, अभिकर्ता व मीडिया इत्यादि के लोग जो मण्डी परिसर के अन्दर जाने हेतु अनुमान्य है सभी के मोबाईल इत्यादि सामान बाहर ही स्ट्रांग रूम में जमा किया जायेगा । मण्डी परिसर से पूर्व दोनो ओर 400 मी0 की दूरी पर बैरियर लगाये गये हैं इन बैरियरों पर भी गहनता से चैकिंग की जायेगी । मण्डी परिसर में जाने हेतु अनुमान्य लोगों के वाहनों की पार्किंग हेतु अलग व्यवस्था की गयी है । सभी प्रत्याशी व मतगणना एजेन्ट एंव प्रेस मीडिया आदि के लोग अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खडा करेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *