कासगंज : पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री दीपक कुमार द्वारा जनपद में दिनांक 20.02.2022 को तृतीय चरण में होने वाले विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा भयमुक्त वातावरण में विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आये पुलिस कर्मियों के ठहरने के स्थानों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार व समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे ।

