कासगंज: जिले में 35 उद्यमियों द्वारा 510.20 करोड़ रू0 पूंजी निवेश के प्रस्ताव किये गये प्रस्तुत। उद्यमी अच्छे प्रोजेक्ट लाकर अधिक से अधिक पूंजी निवेश करें, जिला प्रशासन आपको पूर्ण सहयोग करेगा।



जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में, कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे निवेश करने हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधायकगण, अतिथियों एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जिले मंे अब तक 35 उद्यमियों द्वारा 510.20 करोड़ रू0 पूंजी निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास को अग्रसर करने के लिये अपार संभावनायें हैं। उद्यमी अच्छे प्रोजेक्ट लाकर अधिक से अधिक निवेश कर लाभ उठायें। अपने व्यापार को आगे बढ़ायें। अगले माह 10 से 12 फरवरी के बीच यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में होना है। जिसके लिये जनपद कासगंज को रू0 750 करोड़ के पूंजी निवेश का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य से अधिक पूंजी निवेश करने के लिये उद्यमी पूर्ण रूचि लेकर आगे बढ़ें। जिला प्रशासन द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के विकास के लिये उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हेतु पूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया जाये। उद्योग स्थापना एवं संचालन हेतु किसी भी विभाग से सम्बंधित कोई भी समस्या या प्रकरण है, उसे तत्काल प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाये। समस्त विभाग उद्यमियों से जुड़ी योजनाओं को व्हाट्सएप गु्रप के द्वारा उद्यमियों तक पहुंचायें। उद्यमियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभांवित किया जाये। जो उद्यमी इन्वेस्ट कर रहे हैं, उनकी समस्त औपचारिकतायें जैसे फायर एनओसी, ऋण सुविधा, भूखण्ड की उपलब्धता सहित आवश्यकतायें पूर्ण करायें। नये औद्योगिक आस्थान हेतु शीघ्र तैयारी की जाये।
इस अवसर एमएसएमई क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने हेतु तथा उद्योग, वस्त्र एवं ग्रामोद्योग, कृषि, उद्यान सहित समस्त विभागों द्वारा मटर, तम्बाकू, चकोरी, टेक्सटाइल उद्योग, औषधीय फसलों व बासमती चावल की यूनिट लगाने तथा अपनी विभागीय योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देकर उद्यमियों को अधिक से अधिक पूंजी निवेश कर लाभ कमाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
————–
