कासगंज : प्रदर्शनी में महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं का अन्न प्रासन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को किया गया सम्मानित। स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कासगंज: विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में पोषण माह एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक जी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी आदि देकर की गोदभराई की रस्म अदा की गई तथा 05 शिशुओं को अन्न प्रासन कराया गया। पोषण माह में सबसे अच्छा कार्य करने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगंतुकों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी मंच पर पोषण माह के प्रति जनजागरूकता हेतु सांस्कृतिक दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रदर्शनी सभागार में जनजागरूकता हेतु पोषक तत्वों से सम्बंधित तथा अन्य विभागों द्वारा आकर्षक विभागीय स्टाल भी लगाये गये।

इस अवसर पर एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, डीपीओ/जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीगणेश इंटर कालेज एचपीएन दुबे, सीडीपीओ कासगंज अजय सिंह, सीडीपीओ सोरों संजीव कुमार एवं बड़ी संख्या में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा छात्रायें उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से देशभर में वृह्द जनसंपर्क व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 29 सितम्बर को विभिन्न स्कूलों के बच्चे चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदर्शनी का समापन किया जायेगा।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *