कासगंज: विधायक सदर कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, नगर पालिका कासगंज चेयरमेन मीना माहेश्वरी, प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत बॉबी कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भवः अभियान का भव्य शुभारंभ मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में किया गया। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर हुये आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का यहां लाइव प्रसारण दिखाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का संचालन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कराया जायेगा। अभियान के अंतर्गत निःशुल्क दवाओं एवं जांच के साथ ओपीडी, टेली कंसल्टेंट, योग वेलनेस सत्र, गैर संचारी रोगों की जांच, आभा आईडी बनाना, आयुष्मान कार्ड वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान का लाभ पात्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक तथा 17 सितम्बर से ही आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत आयुष्मान कार्डों का वितरण कराया जायेगा। आयुष्मान मेला के अंतर्गत साप्ताहिक सीएचसी मेला तथा हेल्थ एवं वेलनेस मेले का आयोजन कराया जायेगा। 02 अक्टूबर को ग्राम/शहरी वार्ड स्तरीय आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान भवः अभियान के दौरान समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक एवं उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये जिला स्तर, ब्लाक स्तर एवं नगरीय निकाय एवं ग्राम स्तर पर गतिविधियां आयोजित कर टीबी उन्मूलन, संचारी सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जायेगी। हर शनिवार को समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कराया जायेगा।
इस अवसर पर न0पा0 कासगंज पूर्व चेयरमेन राजेन्द्र बोहरे तथा अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।