बदायूँ शिखर

कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा विकास भवन के सभागार में आज वित्तीय वर्ष 2019-20 में चयनित पंजीकृत युवक/महिला मंगल दलों को खेलकूद सामग्री तथा विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु प्रोत्साहन स्वरूप चैक वितरित किये गये।
अच्छा कार्य करने वाले ब्लाक सोरों के ग्राम देवरी प्रहलादपुर से अजय कुमार यादव तथा लहरबरकुला से कु0 हरिदेवी को प्रथम पुरूस्कार के रूप में दस-दस हजार रू0 के चैक तथा खेल सामग्री की किटें प्रदान की गईं। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर से चयनित युवक/महिला मंगल दलों को तीन-तीन हजार रू0 के चैक तथा खेल सामग्री की किटें वितरित की गईं। खेल सामग्री और चैक प्राप्त करने वाले चयनितों में ब्लाक सहावर के ग्राम खोजपुर से उपदेष कुमार व कु0 रूचि, ब्लाक पटियाली के ग्राम राजा रिजौला से हिमांषु प्रताप व कु0 आरती, ब्लाक कासगंज के ग्राम मोहिनी मामूरगंज से अनेकपाल व कु0 पिंकी, ब्लाक सिढ़पुरा के ग्राम सरावल से वीरपाल व कु0 नविता, ब्लाक गंजडुण्डवारा के ग्राम सनौढ़ी से ओवेन्द्र व प्रवीना तथा ब्लाक अमांपुर के ग्राम अकौता से पवन कुमार सम्मिलित हैं।
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने बताया कि शेष पंजीकृत युवक/महिला मंगलदलों को मिनी ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी, कासगंज मंे खेल सामग्री का वितरण कराया जायेगा। ब्लाक कासगंज के 38 मंगलदलों को 27 व 28 अगस्त, सोरों के 45 मंगलदलों को 01 व 2 सितम्बर, अमांपुर के 20 मंगलदलों को 04 सितम्बर, सिढ़पुरा के 14 मंगलदलों को 08 सितम्बर, सहावर के 13 मंगलदलों को 10 सितम्बर, गंजडुण्डवारा के 46 मंगलदलों को 15 व 16 सितम्बर तथा ब्लाक पटियाली के 24 मंगलदलों को 17 सितम्बर 2020 को खेल सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस प्रकार कुल 200 युवक/ महिला मंगलदलों को खेल सामग्री का वितरण मिनी ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी, कासगंज मंे कराया जायेगा। सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभागीय कार्मिक प्रमोद कुमार यादव, रामवीर सिंह, प्रेम प्रकाष शर्मा, शेर सिंह व सभी ब्लाकों के युवक/महिला मगलदलों के सदस्य उपस्थित रहे। ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *