बदायूँ शिखर
कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचालित होने वाले विषेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आज नगर पालिका परिसर कासगंज से फोगिंग मषीन और प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि विषेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आषा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर सर्वे कर मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया एवं कोविड-19 व अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की जानकारी लेकर जनसामान्य को इन रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक किया जायेगा। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये फोगिंग कराने, साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विषेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये षिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, सिंचाई, नगर विकास, पषु पालन, महिला एवं बाल विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित 10 विभागों से समन्वय बनाकर कार्य योजना के अनुसार सहयोग लिया जायेगा। विष्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनीसेफ की निगरानी में समस्त गतिविधियां संचालित की जायेंगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 बी0के0राजपूत, डीसीपीएम के0पी0सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।