कासगंज (सू0वि0)। विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा संत तुलसीदास इण्टर कालेज सोरों में शासन द्वारा संचालित मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड सोरों के मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चैपाल में प्राथमिक विद्यालय दतलाना की कक्षा 1 की बालिका कु0 जीनू पुत्री अवध किशोर को प्रेरक बालिका तथा कक्षा 4 के शनि पुत्र दिलबाग सिंह को प्रेरक बालक के रूप में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष को प्रेरक शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीएसए अंजली अग्रवाल, डायट प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी संचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सोरों, जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह, एसआरजी भूप सिंह, समस्त एआरपी और विकास खण्ड के प्रधानाध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेसवार्ता आज, समस्त पत्रकार बन्धु आमंत्रित
कासगंज (सू0वि0)।उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आज शुक्रवार 19 मार्च 2021 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार की 04 वर्ष की उपलब्धियों के परिपेक्ष्य में पूर्वान्ह 11 बजे से संबोधन किया जायेगा। जिसका कासगंज ब्लाक परिसर में आयोजित भव्य समारोह में एलईडी द्वारा सजीव प्रसारण किया जायेगा।
तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद कासगंज श्री अनिल शर्मा जी द्वारा कासगंज ब्लाक परिसर में ही समस्त प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता की जायेगी। जिसमें उ0प्र0 सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकार बन्धुओं से जानकारी साझा की जायेगी।
उक्त भव्य समारोह एवं प्रेस वार्ता में जनपद कें समस्त प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
