कासगंज: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र मोहनपुरा, कासगंज में कृषि विभाग के सौजन्य से विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सदर द्वारा 75 प्रगतिशील किसानों को अच्छा कृषि कार्य करने के लिये पौधे, तिरंगा और प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। तत्पश्चात विधायक जी और जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
———–
