कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस यूनिट का फीता काट कर लोकार्पण किया तथा डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया। डायलिसिस यूनिट का कार्य कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस अलीगढ़ द्वारा कार्य पूर्ण किया गया है।


विधायक सदर ने कहा कि सरकार ने जनपद कासगंज में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। अब मरीजों को जनपद से बाहर इलाज के लिये नहीं जाना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि काफी दिनों से प्रयासों के बाद जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट की स्थापना हुई है। जनपद के मरीजों के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है। अब मरीजों को डायलिसिस के लिये बाहर जाकर लाइन में लगने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 प्रसाद, डा0 अंजुश सिंह, सीएमएस डा0 एसपी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————-
