14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह एवं 21 जून को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

कासगंज: 21 जून को होने वाले अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार को विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह एवं बृह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक सामूहिक रूप से योगाभ्यास करके अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ किया।

विधायक सदर ने कहा कि योगाभ्यास जीवन के लिये बहुत ही जरूरी है इसे जरूर करें और स्वस्थ रहें। भाजपा बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिये केन्द्र सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी इसका लाभ उठायें।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि जनपद मंे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये वृह्द स्तर पर तैयारियां की गई हैं। कालेजों और शिक्षण संस्थाओं में योगाभ्यास कराने के लिये आयुष प्रशिक्षक तैनात किये गये हैं। भारत सरकार एवं केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप जनपद में योग क्रियाओं के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने तथा योग के लाभों को घर घर तथा जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कासगंज में 14 जून से 20 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर योग के प्रचार प्रसार एवं योग क्रियाओं की जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिये व्यवस्था की गई है। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में 02 लाख से अधिक जनसामान्य को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समस्त अधिकारियों को अपनी सहभागिता और प्रयासों से अमृत योग सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये निर्देशित किया गया है।

आयोजन में जे0सी0 चतुर्वेदी की टीम द्वारा योगासनों का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारीगण, प्रधानाचार्य श्री गणेश इन्टर कालेज हरि शंकर दुबे, जयंत गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई समीक्षा सिंह द्वारा किया गया।

————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *