*पटियाली।* पूर्व माध्यमिक विद्यालय घौसगंज में उप जिलाधिकारी पटियाली के कुशल निर्देशन में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पटियाली खंड विकास अधिकारी श्री मनीष वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा,बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सतीश चंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर अमित यादव एवं प्रभारी तहसीलदार श्री अरविंद गौतम की गरिमामय उपस्थिति में किया गया
जिसमें गांव के लोगों को कानूनी जानकारी दी गई, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी में किस तरह से कानूनी मदद ले सकते हैं जानकारी दी यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम की पूरी देखरेख प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घौसगंज श्री राम सेवक ने की जिसमें आसपास के गांव की महिलाऐं तथा पुरुष बच्चों सहित शामिल हुए।