कासगंज। भारत देश के विभाजन के समय हुई विभीषिका को भाजपा नेताओं ने अपनी जुबानी सुनाया। जिला कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर बिधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने प्रेस वार्ता की और विभाजन विभीषिका के दृश्य को बयां किया। यह पत्रकार वार्ता विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने बताया कि 14 अगस्त 1947 को देश कैसे भूल सकता है, एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिली तो देश के दो टुकड़े हो गए। लाखों लोग इधर से उधर हो गए, घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं। उन्होने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप मे याद किया जाता है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी राजपत्र जारी हुआ था। इसमें कहा गया कि वर्तमान पीढी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातनाएं और वेदनाओं का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाए। इस दौरान सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *