कासगंज : मुख्यमंत्री योगी द्वारा 18 मई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनसमुदाय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए व्यापक निर्देश दिए गये थे । उसी क्रम में गुरूवार रात्रि में ए ० आर ० टी ० ओ ० राजेश राजपूत एवं टी ० आई ० गणेश सिंह चौहान की संयुक्त टीमों ने नगर के विभिन्न चौराहों पर ड्रिंक एण्ड ड्राईविंग की चैकिंग की गई , चैकिंग के दौरान बिलराम चौराहे पर 02 मोटरसाईकि सवार नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये , उक्त दोनों वाहनों के चालान करके मोटरसाईकिल सवार युवकों के परिवारजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया एवं उनके वाहन के पंजीयन प्रमाण पत्र 03 माह के लिए निलम्बित करने के लिए पंजीयन अधिकारी , एटा एवं पंजीयन अधिकारी , हाथरस को भेज दिया गया है । इसी क्रम में ए ० आर ० टी ० ओ ० द्वारा जनपद में अनाधिकृत रूप से संचालित ओवरलोड वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों को ए ० आर ० टी ० ओ ० कार्यालय में खड़ा कराया गया । ए ० आर ० टी ० ओ ० ने जनपद के समस्त वाहन चालकों / ट्रक / टैम्पो / टैक्सी एवं ई – रिक्शा चालकों से यह अनुरोध किया है कि वह किसी भी दशा में नशे की हालत में वाहन न चलायें ए ० आर ० टी ० ओ ० ने जनपद के समस्त स्कूली प्रबन्धक / प्रधानाचार्यों एवं ऑटो संचालकों , लोडर , ट्रक , बस स्वामियों को यह निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूली वाहनों या अन्य व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस की वैद्यता समाप्त है , वह सभी वाहन स्वामी जुर्माने की भारी राशि से बचने के लिये किसी भी कार्यदिवस में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय , कासगंज में आकर अपनी वाहनों की फिटनेस करा लें , अन्यथा उनके पंजीयन निलम्बन करते हुए पंजीयन प्रमाण – पत्र निरस्त की कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *