
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कासगंज राजेश राजपूत एवं टीआई कासगंज गणेश सिंह चौहान द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 10 अनाधिकृत वाहनों को सीज किया गया जिनकी फिटनेस एवं इंश्योरेंस एक्सपायर था तथा 11 वाहनों का चालान किया गया इसी क्रम में कासगंज सांकरा रोड स्थित किसरोली अड्डे पर अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड को बंद कराया एवं नदरई गेट माल गोदाम पर भी अवैध रूप से संचालित अवैध ऑटो स्टैंड को हटाया गया
