कासगंज: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को प्रोत्साहित कर उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत श्रेणी में राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ एवार्ड की घोषणा की गई है।
यह पुरूष्कार युवाओं को पौधारोपण, परिवार कल्याण, स्वच्छता, अल्पबचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, सौर ऊर्जा, स्वच्छता कार्यक्रम तथा सामाजिक हित में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये दिया जायेगा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी राजकमल ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्रारूप विकास भवन के कमरा नं0 50 में संचालित कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस मंे निःशुल्क प्राप्त कर एवं भरकर जमा किये जा सकते हैं।
———–