कासगंज: माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशन में दिनांक 12 अगस्त 2023 को धारा 138 एन.आई.एक्ट के अन्तर्गत लंबित वादो के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय कासगंज में किया जाना प्रस्तावित है।
श्री अभय प्रताप सिंह/अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा वादकारियों से अपील की गई है, कि दिनांक 12 अगस्त 2023 को धारा 138 एन.आई.एक्ट से संबधित आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर वादों/मामलों को निस्तारित करा सकते हैं।
————
—