कासगंज: विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों कार्यों एवं दायित्वों के निर्धारण के लिये उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर कासगंज के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
अगले माह अप्रैल 2022 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा जारी पत्र के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उचित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज, सोरांे नगर विकास विभाग से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, पंचायती राज/ग्राम्य विकास विभाग से खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से सी0डी0पी0ओ0, शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।