कासगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा विकास भवन परिसर में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा विकास भवन सभागार में पर्यावरण को बचाने के लिये समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि-मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिये अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करूंगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिये पर्यावरण का स्वच्छ और प्रदूषण रहित होना अत्यंत आवश्यक है। बीमारियों से बचाव और मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। पर्यावरण की स्वच्छता के लिये निरंतर वृक्षारोपण होना बहुत जरूरी है। अधिक से अधिक पौधे लगाये जायें, साफ सफाई रखने, प्लास्टिक, कचरे के उचित निस्तारण और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने पर पूरा ध्यान दिया जाये।
—————