कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत रक्त संग्रहण प्रभावित होने के कारण विष्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विषेष रक्तदान अभियान शासन के निर्देषानुसार 14 जून से 13 जुलाई 2020 तक रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराने हेतु मनाया जा रहा है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने बताया कि राजकीय रक्तकोषों/रक्तदान षिविर में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को रक्तदान हेतु तथा भावी रक्तदाता के रूप में पंजीकृत करने हेतु प्रेरित करने के निर्देष दिये गये हैं।
जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुये अपेक्षा की गई है कि ग्राम स्तर पर गठित युवक/महिला मंगल दलों तथा पीआरडी स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिष्चित की जाये। उन्होंने जिले के समस्त युवक/महिला मंगल दल एवं पीआरडी दल के अध्यक्षों से कहा है कि अधिक से अधिक से संख्या में स्वस्थ इच्छुक युवक/महिला एवं पीआरडी स्वंय सेवक एक सप्ताह के अंदर विकास भवन स्थित कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करा लें। जिससे आवष्यकतानुसार
रक्तदान षिविर आयोजित किया जा सके।
