कासगंजः जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित कराने हेतु 03 जून, 2022 को वी0के0जैन कालेज आफ एजूकेशन, आवास विकास के सामने कासगंज परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जा जायेगा। जिसमें सिक्योरिटी की प्रसिद्व कम्पनी जीफोरएस, हॉली हर्ब्स, भारतीय जीवन निगम, निशान्त समाज कल्याण फाउण्डेशन सहित विभिन्न कम्पनियां लगभग 558 रिक्त पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक/आई0टी0आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे का मेले में साक्षात्कार कर चयन करंेगी।
उक्त जानकारी देते हुये सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने बताया है कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर दें और रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने का लाभ उठायें। पंजीयन/आवेदन में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में 155330 पर अथवा विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।