कासगंजः जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित कराने हेतु शुक्रवार को वी0के0जैन कालेज आफ एजूकेशन, आवास विकास के सामने कासगंज परिसर में रोजगार मेला लगाया गया। जिसमें सिक्योरिटी की प्रसिद्व कम्पनी जीफोरएस, हॉली हर्ब्स, भारतीय जीवन निगम, निशान्त फाउण्डेशन, क्वैस कारपोरेशन आदि कम्पनियों द्वारा लगभग 558 रिक्त पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक/आई0टी0आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे का मेले में साक्षात्कार कर चयन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने बताया है कि रोजगार मेले में 250 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार दिया गया। जिनमें से उक्त कम्पनियों द्वारा 137 बेरोजगार अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। श्री मित्तल ने बेरोजगार अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा समय समय पर लगाये जाने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करें और लाभ उठायें।
———-