पौधों की जीओ टैगिंग अवश्य करायें, 20 मई तक वृक्षारोपण के लिये स्थल चयन और पौधों की मांग वन विभाग को उपलब्ध करा दें- डीएम
कासगंज: डीएम हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि इस वर्ष जिले मे 25 लाख पौधे लगाने के लिये भूमि का चयन कर माइक्रोप्लान तैयार कर लंे। 20 मई 2022 तक स्थल चयन और पौधों की प्रजातियों सहित डिमाण्ड, वन विभाग को उपलब्ध करा दें। गत वर्ष वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाये गये पौधों की जीओ टैगिंग की सूची सभी अधिकारी अवश्य उपलब्ध करायें। इस बार भी पौधों की जीओ टैगिंग अवश्य करायें। ऐसे किसानों का चयन कर लें जो स्वयं के संसाधनों से वृक्षारोपण करना चाहते हैं। पौधों की प्रजातियां कृषकों की मंशा के अनुसार तैयार कराई जायें। पौधों की गुणवत्ता अच्छी हो। वृक्षारोपण के लिये सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि वेटलैण्ड दरियावगंज झील का प्रस्ताव शासन को भेज दें। मनरेगा के द्वारा कार्य कराया जायेगा। प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरता के साथ लेकर अच्छे ढंग से वृक्षारोपण किया जाये। वन विभाग द्वारा अच्छी किस्म के पौधे उपलब्ध कराये जायें। उनका संरक्षण भी करायंे। पौधों को सुरक्षित रखने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। गौशालाओं के चारों ओर पौधे लगाकर बीच में पशुओं के लिये चारा उगायें। नदियों, नहरों के किनारे, ग्रामसभा की चारागाहों, मेंड़ों तथा उचित स्थानों पर पौधे लगाये जायें।
डीएफओ हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि वन विभाग के पास 15 नर्सरी हैं। पौधों के लिये अब तक 06 लाख 27 हजार गड्ढे खोद दिये गये हैं। राम छितौनी झील के आसपास वृक्षारोपण करा दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ईओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *