जनपद में आज लगाये जायेंगे 17 लाख, 92 हजार 600 पौधे।

व्यापक जनसहभागिता के साथ जन आंदोलन के रूप में कराया जायेगा वृक्षारोपण।

कासगंज: प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण महा अभियान 2022 डा0 हरिओम जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक करते हुये जनपद में 05 जुलाई को होने वाले वृह्द वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। पूरे प्रदेश में 05 जुलाई को एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किया जाना है। जनपद कासगंज में 05 जुलाई को 17 लाख, 92 हजार, 600 पौधे लगाये जायेंगे। जिसके लिये 77 सेक्टर, 07 जोन तथा 03 सुपर जोन बनाये गये हैं। 05 हेक्टेअर में शक्ति वन बनाया जायेगा, जिसमें महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अलावा फूड फारेस्ट भी बनाया जायेगा।

प्रमुख सचिव ने कहा प्रत्येक वर्ष पौधारोपण होता है लेकिन कितने पौधे जीवित रहते हैं यह महत्वपूर्ण है। बच्चों को जन्म के बाद जिस प्रकार पूर्ण देखभाल की जाती है, उसी प्रकार पौधों की देखभाल भी बहुत जरूरी है। पौधे रोपित करने के लिये गड्ढों की खुदाई मानक के अनुसार होनी चाहिये। वृक्षारोपण के बाद पौधों के स्वस्थ और जीवित रहने पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिससे अभियान शतप्रतिशत सफल हो और इसकी सार्थकता बनी रहे। वृक्षारोपण का महत्व बताते हुये अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर अभियान में शामिल करें। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और स्वस्थ मानव जीवन के लिये वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

प्रमुख सचिव ने कहा कि मा0मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप हरित आवरण में वृद्धि हेतु जन आंदोलन के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये सभी की जनसभागिता सुनिश्चित करते हुये वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, समाज सेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी सम्मिलित किया जाये। समस्त तालाबों के चारों तरफ अवश्य पौधे लगाये जायें। समस्त विभागों को वृक्षारोपण का जो लक्ष्य आवंटित किया गया है उसे शतप्रतिशत पूरा करायें।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रमुख सचिव को जनपद में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में इस वर्ष 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में 05 और 06 एवं 07 जुलाई तथा 15 अगस्त 2022 को भी वृह्द वृक्षारोपण कराया जायेगा। तहसील पटियाली के नरदौली क्षेत्र में 454 हेक्टेअर भूमि पर पौधे रोपित कराये जायेंगे। सभी पौधों की जीओ टैगिंग भी कराई जायेगी। जनपद में 13 नर्सरी हैं, जिनमें वर्तमान में 33 लाख, 97 हजार पौधे उपलब्ध हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हरिशंकर शुक्ल एवं वृक्षारोपण समिति से सम्बंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी एसडीएम उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *