कासगंजः राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन पा रहे लाभार्थियों द्वारा विभागीय बैवसाइट ेेचल.नचण्हवअण्पद पर पेंशन से मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड की सीडिंग अथवा आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है।
पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हेतु शासन स्तर से पूर्व में 31 जुलाई,2022 तक का समय सीमा निर्धारित की गयी थी परन्तु आधार प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत न होने के कारण शासन स्तर से 15 दिवस का अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए आधार प्रमाणीकरण हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 15.08.2022 निर्धारित की गयी है। अतः उक्त योजनान्तर्गत समस्त पेंशनर विभागीय वेबसाइट पर लागिन करते हुये जन-सुविधा केन्द्रों (कामन सर्विस सेन्टर), साईबर कैफे,निजी इण्टरनेट केन्द्र, स्वय के कम्प्यूटर/मोबाइल के माध्यम से विभागीय वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर अपनी पेंशन से आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करा लें।
उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि यदि लाभार्थी द्वारा पेंशन से आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाता है,तो शासन स्तर से पेंशन की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तान्तरित नहीं की जायेगी। यदि लाभार्थी को आधार प्रमाणीकरण में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो लाभार्थी जिला समाज कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी पेंशन का आधार प्रमाणीकरण करा सकता है।
———–