कासगंजः निदेशक समाज कल्याण द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेेंशन योजनान्तर्गत जनपद में चयनित लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग 30 जुलाई 2022 तक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अपनी पंेशन से आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा, यदि लाभार्थी द्वारा पेंशन से आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाता है तो शासन स्तर से वृद्वावस्था पेंशन की धनराशि लाभार्थी के खाते में नहीं भेजी जायेगी।
प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि समस्त लाभार्थी जन सुविधा केंद्रों, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केन्द्र अथवा स्वयं के कम्प्यूटर या मोबाइल से विभागीय वेबसाइट पर अपनी वृद्वावस्था पेंशन से आधार प्रमाणीकरण 30 जुलाई 2022 से पूर्व अनिवार्यरूप से करा लें। यदि लाभार्थी को आधार प्रमाणीकरण में किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।
———-