कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन की अध्यक्षता में अशक्त व्यक्तियों के लिए आवासीय गृह संचालित करने हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को भुगतान एवं वृद्धाश्रम के नवीनीकराण के सम्बन्ध में आज रूद्राक्ष सभागार, कलेक्ट्रेट में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति के सम्मुख अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वैच्छिक संस्था/एन0जी0ओ0 के माध्यम से श्याम ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा 150 वृद्धजनों/संवासियों की क्षमता का पी0पी0पी0 मॉडल पर आवासीय वृद्धाश्रम नई हवेली, सहावर गेट, कासगंज में वर्ष 2017 से संचालित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद कासगंज में स्वैच्छिक संस्था ‘श्याम ग्रामोद्योग संस्थान’ द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम नई हवेली सहावर गेट संचालित है। विभाग द्वारा जनपद में संचालित वृ़द्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं यथा भोजन, वस्त्र, मनोरंजन, चिकित्सा, प्रशासनिक व्यय, औषधि, पर्सनल केयर आदि मदों एवं उन पर होने वाले व्यय के बारे में विस्तार से समिति को अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चार माह के व्यय पर होने वाले भुगतान एवं बजट की स्थिति के बारे में जानकारी चाही गयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वैच्छिक संस्था को माह जुलाई, 2022 से अक्टूबर, 2022 तक (औषधी माह मार्च 2022 से अक्टूबर 2022 को सम्मिलित करते हुए) भुगतान की जाने वाली धनराशि रू0 22,52,561.00 (रू0 बाईस लाख बावन हजार पाँच सौइकसठ मात्र) का भुगतान निदेशालय से प्राप्त आवंटित धनराशि में से किया जाना है, जिसके सापेक्ष पूर्व में समिति के अनुमोदनोपरान्त स्वैच्छिक संस्था का माह मार्च से माह जून 2022 तक का कुल धनराशि रू0 22,61,881.00 (रू0 बाईस लाख इकसठ हजार आठ सौइक्यासी मात्र) का भुगतान किया जा चुका है। माह जुलाई से अक्टूबर 2022 के भुगतान के बाद कुल धनराशि रू0 85,558.00 का बजट अवशेष रह जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया कि स्वैच्छिक संस्था ‘श्याम ग्रामोद्योग संस्थान’ द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम नई हवेली सहावर गेट का अनुबन्ध 31.10.2022 तक था जिसका नवीनीकरण किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित वृ़द्धाश्रम के वृद्ध एवं सदस्य शजगदीश चन्द से आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं एवं भोजन के बारे में चर्चा की गयी तो जगदीश चन्द्र ने अवगत कराया कि आश्रम में मिलने वाली सभी सुविधाऐं जैसे भोजन, औषधि, पर्सनल केयर, मनोरंजन एवं वस्त्रों की व्यवस्था अच्छी है।
बैठक में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्साधिकारी सदस्य, डा0केत सिंह वर्मा पुत्र वेदराम सिंह नि0 अल्लीपुर/ अमापुर सदस्य, गौरीशंकर शर्मा नि0 कुदेशिया प्रेस नदरई गेट सदस्य, जगदीश प्रसाद पुत्र मूल चन्द निवासी ततारपुर कालौनी सदस्य, चरन सिंह पुत्र स्व0 अनंत राम, नि0 सहावर गेट,नगला अस्तल सदस्य, पंकज पुत्र रामप्रकाश सिह नि0 मोहनपुर सिढपुरा सदस्य, तथा
जिला समाज कल्याण अधिकारी, कासगंज सदस्य/सचिव के रूप में उपस्थित रहे।
—————