कासगंज: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत इस वर्ष आधार बेस्ड भुगतान किया जाना है। निदेशालय स्तर से जनपद कासगंज के 2934 ऐसे लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्होंने अब तक अपने बैंक खाते को आधार को लिंक नहीं कराया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने ऐसे वृद्वावस्था पंेशन लाभार्थियों को सूचित किया है कि अपनी पासबुक के साथ अपना मोबाइल व आधार कार्ड की मूल प्रति लेकर सम्बंधित बैंक में जायें और बैंक खाते को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार कार्ड लिंक नहीं होगा, उन्हें निदेशालय स्तर से पेंशन का भुगतान संभव नहीं हो सकेगा। आधारकार्ड लिंक से वंचित बैंक खातों की सूची सम्बंधित एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी स0क0 एवं पंचायत सहायकों के पास उपलब्ध करा दी गई है।
—-