कासगंजः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन, कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 24 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से आईटीआई परिसर, किसरौली, कासगंज में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये एम.आई.एस0 प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कासगंज सुरजीत सिंह ने बताया है कि रोजगार मेले में ग्रोफास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा.लि., आनन्द ऑटोमोबाइल, सुजुकी मोटर फैक्ट्री, लावा, डिक्सॉन आदि में एग्रीकल्चर के क्षेत्रों, ऑटोमोबाइल्स, मोबाइल एसेम्बलिंग आदि पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, आई.टी.आई., उ.प्र. कौशल विकास में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जनपद के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर अपनी इच्छानुसार कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे भी सीधे रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में समस्त अभ्यर्थी अपने साथ सेवायोजन पंजीयन कार्ड एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रतियां, आधार कार्ड एवं चार फोटो अवश्य साथ में लायें और रोजगार प्राप्त करने का लाभ उठायें।
———–
