कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 25 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक की।
बैठक में बताया गया कि सेवायोजन, आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 25 कम्पनियां 2000 रिक्त पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु के हाईस्कूल से कम हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई0टी0आई0 डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जाये। एम्बुलेंस, अग्निशमन, पीने के पानी व शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मेले से पूर्व अभ्यर्थी अपना पंजीयन sewayojan.up.nic.in पोर्टल वेब पर कराकर एवं पोर्टल पर प्रदर्शित किसी भी कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन भी करें ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में/टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं, उक्त तिथि का अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्ट-10) समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रति, आधार कार्ड रिज्यूम एवं दो फोटो अवश्य साथ लेकर आयें।
उक्त जानकारी सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने दी है।
———–