कासगंजः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद के राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था/दिव्यांगजन/निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिये ऑनलाइन पोर्टल एसएसपीवाई डैस यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना मोबाइल नं0 पंजीकृत कराते हुये अपने आधार का ऑनलाइन सत्यापन करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त प्रकार के पेंशन धारकों से अनुरोध किया है कि अपने बैंक खाते का आधार से प्रमाणीकरण एवं बैंक में सीडिंग का कार्य अवश्य करा लें। अन्यथा आपकी वृद्वावस्था पेंशन बन्द हो जायेगी।
इस हेतु ऑनलाइन पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर पुराने पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करते हुये एवं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें। पेंशन स्कीम का नाम सलेक्ट करें। बैंक एकाउण्ट नम्बर लिखें। एण्टर का बटन दबा कर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखें। नया मोबाइल नम्बर लिखें। जिस पर ओटीपी आयेगा इसे अंकित करते हुये सबमिट कर दें।
यदि आधार सीडिंग प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो विकास भवन/कलेक्ट्रेट स्थित संबंधित कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
उक्त के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना छात्रवृत्ति योजना आदि के समस्त आवेदक अपने सम्बन्धित बैंक खातों में आवश्यक रूप से आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर को सीडिंग (लिंक) कराते हुये के0वाई0सी0 करा लें।
