कासगंज (सू0वि0)। मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0शासन/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री अनिल शर्मा जी ने, बुद्ववार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड
कार्यों की समीक्षा की। कोविड नियंत्रण हेतु की गईं अच्छी व्यवस्थाओ के लिये जनपद कासगंज को उ0प्र0 में दूसरा स्थान मिलने पर जिलाधिकारी को बधाई दी। उन्होंने जिले की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार टीम भावना से कार्य करते रहें।
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि जानलेवा भयंकर बीमारी कोरोना के संक्रमण की समुचित रोकथाम के लिये अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाये। जितनी भी वैक्सीन की आवश्यकता होगी, शासन स्तर से यहां उतनी वैक्सीन उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये जागरूक किया जाये। जनपद में सरकारी चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर तथा ब्लैक फंगस से निबटने के लिये पूरी तैयारियां कर ली जायें।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष मंे प्रभारी मंत्री जी को जिले में कोविड नियंत्रण हेतु कराये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है तथा नगरीय निकायों व गांव, गांव में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान युद्वस्तर पर संचालित है। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिये वैक्सीनेशन सेन्टरों के अलावा वर्कप्लेस वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की गई है तथा वैक्सीनेशन के लिये जनपद वासियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
आॅनलाइन वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ, एसडीएम, डीपीआरओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।