कासगंज: परियोजना अधिकारी डूडा/उप जिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु 29-30 जुलाई एवं 05-06 अगस्त 2022 को दो दिवसीय ‘‘ विषेश स्वनिधि एकेएएम कैम्प‘‘ समस्त बैंक षाखाओं में आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने निर्देश दिये कि कैम्पों की जानकारी वेण्डर्स को भी दी जाये, ताकि वेण्डर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हों। कैम्पों में वेण्डर्स को ऋण वितरण हेतु नये आवेदन भी कराये जायें। ऋण वितरण के समय ही यूपीआई आईडी जारी की जाए एवं क्यूआर कोड उपलब्ध कराते हुये पेनी ड्रॉप कराया जाए। यदि द्वितीय ऋण वितरण के समय वेण्डर एक्टिव नहीं हैं, तो उन्हें एक्टिव कराया जाये। सभी स्वीकृत प्रथम एवं द्वितीय ऋण आवेदनों को बैंकों से समन्वय कर कैम्पों में ही वितरित कराया जाये। द्वितीय ऋण आवेदन हेतु लम्बित री-केवाईसी को कैम्पों के दौरान पूर्ण कर द्वितीय ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराया जाए। पुराने इन-एक्टिव वेण्डर्स को नयी यूपीआई आईडी जनरेट कराते हुये सिडबी पोर्टल पर अपडेषन के पष्चात क्यूआर कोड उपलब्ध कराते हुये पेनी ड्रॉप कराया जाए। एक्टिव वेण्डर्स को डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित करने एवं प्रत्येक दिवस न्यूनतम 05 से 07 तथा माह में न्यूनतम 200 डिजिटल लेनदेन करने पर माह में अधिकतम 100 रूपये कैषबैक के रूप में प्राप्त होगें, जिससे ऋण वापसी में आसानी होगी एवं अतिरिक्त आमदनी भी होगी। स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत चयनित नगर निकाय कासगंज में वेण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों की षत-प्रतिषत प्रोफाइलिंग की जाए एवं पात्र लाभार्थियों को 08 योजनाओं के अन्तर्गत आवेदन कराते हुये ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराया जाए।
—————