कासगंज: विधान सभा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटनिंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के लेखे का निरीक्षण किये जाने का प्राविधान है।
विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज के उपजिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफीसर पंकज कुमार ने बताया कि सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप कुमार, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मानपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी की प्र्रत्याशी श्रीमती रूबी तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार द्वारा व्यय लेखा का परीक्षण कराने हेतु न तो स्वयं उपस्थित हुये न ही इनके अभिकर्ता उपस्थित हुये। इन सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि आप 18 फरवरी 2022 को स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपनी व्यय पंजिका को अद्यतन करते हुये प्रत्येक दशा में लेखा परीक्षण कराने हेतु व्यय अनुवीक्षण टीम के समक्ष ईवीएम स्ट्रांग रूम कलेक्ट्रेट कासगंज में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
