कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये व्यय प्रेक्षक राजेश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में पहुंच कर वीडियो अवलोकन टीमों तथा प्रत्याशियों के व्यय लेखा अनुवीक्षण हेतु तैनात टीमों के कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रेक्षक श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये रिटनिंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के लेखे का निरीक्षण किये जाने का प्राविधान है। समस्त प्रत्याशियों के व्यय लेखे का निरीक्षण होना अनिवार्य है। उन्होंने टीमों को निर्देश दिये कि प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे खर्चे का निरंतर मिलान करते रहें। निर्वाचन में हुआ वास्तविक व्यय प्रत्याशी के खाते में जोड़ना है।
उक्त के अतिरिक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा जनपद में प्रतिदिन भ्रमण करते हुये निरंतर अनुवीक्षण टीमों द्वारा किया जा रहे कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रेक्षक ने टीमों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में चैकिंग के दौरान यदि कोई बड़ी धनराशि या अवैध सामग्री मिले तो तुरंत सूचना उपलब्ध करायें और कोई आयकर सम्बंधी कार्यवाही होनी है तो जरूर देख लें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये।