कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये संचालित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष तथा मीडिया अनुश्रवण एवं प्रमाणन समिति केन्द्र-एमसीएमसी सेंटर का व्यय प्रेक्षक राजेश त्रिपाठी व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम और एमसीएमसी सेन्टर पर पहुंच कर निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाआंे के आदान प्रदान तथा प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर हर समय नजर रखने के लिये केन्द्र पर टीवी स्क्रीन लगा कर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 39 में निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं के आदान प्रदान तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित है। जिसका हेल्प लाइन नं0 05744-1950 तथा 05744-272261 है। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिये कि निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होते ही तत्काल उन्हें सम्बन्धित अधिकारी के संज्ञान में लाकर निस्तारण कराया जाये।
