कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद के सभी थानों में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना पटियाली पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए कस्बा भरगैन के रामकिशोर के मकान की छत पर अवैध रूप से संचालित की जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड किया गया है, इस क्रम में थाना पटियाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि कस्बा भरगैन स्थित रामकिशोर के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में शस्त्र बनाये जा रहे हैं ।

इस सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई तो अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए 2 शातिर अभियुक्तगण क्रमशः 1. रामकिशोर उर्फ डब्बू पुत्र गुरसहायराम कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज 2. वसीम खान पुत्र मुशर्रत कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज को समय करीब 02 बजे रात्रि गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं जिसमे 6 तमन्चा देशी 315 बोर, 05 कारतूस जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अधबने शस्त्र जिसमे करीब 10 और तमन्चों का निर्माण किया जा सकता था बरामद किये गये हैं । अभि0गण से पूछताछ की गई तो बताया कि अभि0 रामकिशोर व वसीम खान, मुकेश कुमार नि0 थानागाँव की हार्डवेयर की दुकान से अवैध शस्त्र बनाने के लिए सामान खरीदते थे व शस्त्र बनाकर छोटे खाँ नि0 भरगैन को व अन्य आसपास के जनपदों में शस्त्र बेच देते थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पटियाली पर शस्त्र अधि0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *