कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद
कासगंज: दिनांक 31.07.2022 को कोतवाली कासगंज पर वादी पंकज पुत्र शिवनाथ प्रसाद नि0 पूरनाटाडा थाना लालगंज वैशाली बिहार द्वारा थाना कोतवाली कासगंज पर सूचना दी गयी कि 5-6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अचानक आवेदक पर हमला कर व उसके साथी देवानन्द व टिन्कू पाण्डेय को रस्सी से बांधकर प्रेमसिहं नि0 ग्राम बजीरपुर थाना व जनपद कासगंज के आम के बगीचे से 80 पेटी शहद व 2 हजार रु0 मैक्स गाडी सं0 UP81AF8111 में लूट कर ले गये है । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कासगंज पर दिनांक 31.07.02022 मु0अ0सं0 468/22 धारा 395,506 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपकुमार पन्त के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान अतरौली कासगंज बार्डर से 03 शातिर अभियुक्त 1. अनिल कुमार पुत्र हरि सिंह नि0 ग्राम सिकन्दरा खुर्द थाना छर्रा जनपद अलीगढ 2. मन्सुक पुत्र प्रभू नि0 ग्राम आलमपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस 3. चरन सिंह पुत्र मोहर सिंह नि0 ग्राम महावर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व 02 शातिर फरार होने में सफल रहे । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से मैक्स पिकअप गाडी सं0 UP81AF8111 मय 80 पेटी शहद बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस व एस0ओ0जी0 की 03 टीमें गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा फरार अभि0 की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे थे परन्तु अभियुक्तगण लगातार अपना स्थान बदल रहे थे । उसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनो अभियुक्तगण पर 15-15 हजार रु0 का इनाम रखा गया । इन्ही सार्थक प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 01/02.08.2022 की रात्रि समय करीब 11.50 बजे मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई की उक्त दोनो अपराधी जो मु0अ0सं0 468/22 में फरार हैं वो एक मोटरसाइकिल से नौरथा मोड की ओर से बाई पास की तरफ आ रहे है । इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संय़ुक्त कार्यवाही करते हुए नौरथा मोड पर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल दिखाई दी,जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी तो एक बदमाश को गोली लगने से वहीं पर मय मोटर साइकिल से गिर गया व दूसरा बदमाश भागने की कोशिश करने लगा जिससे पुलिस टीम द्वारा तुरंत भागकर पकड लिया गया पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर उसे देखा तो उसके बाएं पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान राकेश पुत्र गंगा सिंह उम्र 45 वर्ष नि0 दतवारी थाना बरला जनपद अलीगढ के रुप में हुई अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर,05 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस एवं कुछ दूरी पर एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर नम्बर अस्पष्ट बरामद की गयी है । जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो उसके द्वारा चोरी की बतायी गयी । दूसरे अभियुक्त की पहचान रामवीर पुत्र नत्थू सिंह नि0 आलमपुर थाना सिकंदरा राव जनपद हाथरस उम्र करीब 27 वर्ष के रुप में हुई । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु सीएचसी कासगंज भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली कासगंज पर मु0अ0सं0 468/22 में धारा 412,34 भादवि की बढोतरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।