*कासगंज। डॉ0 आंबेडकर विचार मंच का छठवां वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न*
आवास विकास कॉलोनी स्थित गौतम बुद्ध पार्क में डॉ0 भीमराव अंबेडकर विचार मंच का छठवां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ तथा नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया
सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार ने अपने कार्यकाल की अच्छाइयां बुराइयां पर प्रकाश डाला !कोषाध्यक्ष श्री नेक सिंह जी ने वर्ष 2021 से 2023 तक का बजट प्रस्तुत किया,तत्पश्चात अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार जी ने कार्यकारिणी भंग की चुनाव अधिकारी श्री ओ0पी0 गौतम जी ने नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित कराई तथा सबको जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने की हिदायत देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की,इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गजराज सिंह जी ने किया इस नवीन कार्यकारिणी में शारदा बौद्ध अध्यक्ष,विनीत कुमार महामंत्री,प्रेमपाल सिंह कोषाध्यक्ष,श्रीमती हेमलता मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गजराज सिंह, रविन्द्र कुमार, जयवीर सिंह,होशियार सिंह निमेष जी उपाध्यक्ष,मूल चंद्र दरोगा जी संगठन सचिव गजेंद्र सिंह ,श्री चंद्रभान सिंह, मोती लाल सागर संगठन मंत्री,धर्म सिंह ,राम निवास,, मुनेश आर्य, और श्री माखन सिंह प्रचार मंत्री,मनोज कुमार,सचिन कुमार,मनोज कुमार प्रेमी मंत्री,कृपा शंकर जी ऑडिटर,दामोदर प्रसाद,गिर्राज सिंह, मानिक चंद्र गौतम, उषा बौद्ध,राकेश नागर,लौंग श्री बौद्ध,अमीचंद, नौबतराम, वीरेंद्र पाल जी आर0के0 सिंह,रामेश्वर दयाल, सत्यप्रकाश प्रेमी,ब्रजेश कुमार कार्यकारिणी में पदाधिकारी चुने गए हैं इस कार्यक्रम में मुन्ना लाल,लक्ष्मण सिंह,जीवा राम, शारदा बौद्ध,विनीत कुमार, प्रेमपाल,हेमलता मौर्य, गजराज सिंह,होशियार सिंह निमेश,मूलचंद,गजेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह मोती लाल सागर,धर्म सिंह,मनोज कुमार, जयप्रकाश, आर. सी. मौर्य, राजेन्द्र बाबू, प्रेम चंद्र गौतम, जगदीप सिंह, लाला राम भारती, जय प्रकाश, अमीरचंद्र दिनकर, सोरन सिंह,रमा कांति,मिथलेश नागर,कृपाशंकर,दामोदर प्रसाद,मानिकचंद गौतम, राकेश नागर,नौबत राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।