कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन कार्यालय कक्ष में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये निर्देश दिये शासकीय योजनाओं के संचालन में सभी बैंक पूर्ण सहयोग करें। आजीविका मिशन के अंतर्गत एनआरएलएम तथा सीसीएल के लिये बैंकों द्वारा पूर्ण सहयोग न किये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में बताया गया कि स्टेट बैंक कासगंज, ग्रामीण बैंक नगरिया, केनरा बैंक अमांपुर, सोरों, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा सहित कई बैंकों द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते नहीं खोले जा रहे हैं तथा खाते खोलने में काफी समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं तथा एनआरएलएम के कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि बैंकों को शासकीय योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करना अनिवार्य है, अन्यथा शासन स्तर से कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी। बैठक में परियोजना निर्देशक डीआरडीए रामायण सिंह, डीसी मनरेगा सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
