कासगंज: जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 श्री संदीप सिंह जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप की उपस्थिति में, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक व समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।

मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें, काम में कहीं शिथिलता न बरती जाये। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर रखें। आप सभी का उद्देश्य अपने जिले को प्रगति के मार्ग पर और आगे बढ़ाना होना चाहिये। मंत्री जी ने विद्युत विभाग से स्पष्ट रूप से कहा कि जनता के खिलाफ अनावश्यक उत्पीड़न करने की मंशा से कोई कार्यवाही अमल में ना लायी जाये। यदि बिजली का बिल बढ़ा हुआ है तो संशोधित करने की कार्यवाही की जाये।

मंत्री जी ने कहा कि जलजीवन मिशन के हर घर जल योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है और सड़कें खोद कर पाइप डाले जा रहे हैं, इन मार्गों को समय से ठीक कराया जाये, जिससे आमजन को असुविधा न हो।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जिले में 13 गौवंश आश्रय स्थल हैं जिनमें 5177 गाॅवंश संरक्षित हैं। सभी 07 विकास खण्डों में अतिरिक्त गौवंश आश्रय स्थल बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा एक वृह्द गौशाला ग्राम रायो में बनाई जा रही है। दतलाना में 92 हेक्टे0 भूमि पर चारागाह बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मा0मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जो लम्बे समय से पोर्टल न खुलने से रूकी हुई थी, अब पोर्टल खुलने पर क्रियाशील हो गयी है। इसमें 1999 का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत लाभार्थियांे की जो पूर्व में सूची थी यदि वह व्यक्ति पात्र है तो उसी सूची के अनुरूप लोगों को आवास दिये जायेंगे। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बताया गया कि 610 का लक्ष्य पूर्व में दिया गया था जो कि पूर्ण हो गया है अब अगला लक्ष्य दिया गया है जिसके लिये तैयारियाॅ आरम्भ कर दी गयी हैं। मा0 मंत्री जी से चिकित्सको की नियुक्ति तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में जिला कार्यक्रम अधिकारी का पद सृजित कराने के लिये विशेष अनुरोध किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन की स्थिति काफी अच्छी रही थी, जनपद में कुल 48767 नवीन नामांकन हुये थे। सबसे अधिक नाकांमन करने वाले तीन विद्यालयों को जिलाधिकारी की ओर से एक-एक लाख रू0 का पुरूस्कार भी दिया जा रहा है। डीबीटी में 94 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। मिशन कायाकल्प में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। विकास खण्ड गंजडुण्डवारा को कायाकल्प से परिपूर्ण कर दिया गया है इसके साथ ही विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों को भी स्मार्ट क्लास से आच्छादित कर दिया गया है। कक्षा से एक से तीन तक के 1366 बच्चे निपुण लक्ष्य की प्राप्ति भी कर चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति देख कर मा0 मंत्री जी ने हर्ष व्यक्त किया और अधिक अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर है। विगत वर्ष गैंगस्टर्स व माफियाओं से एक अरब नौ करोड़ रूपये की रिकवरी की गयी है। महिला अपराधों में यथाशीघ्र कार्यवाही की जाती है प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित है और जनपद में कुल 166 महिला पुलिस कर्मी कार्यरत हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *