मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल को कासगंज के लिए शासन द्वारा बनाया गया नोडल अधिकारी

मण्डलायुक्त ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश भर में नोडल अधिकारी नामित किये हैं।मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल को कोविड-19 के बचाव एवं व्यवस्था सम्बंधित कार्यों के लिए जनपद कासगंज के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद कासगंज में शासन द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कोविड संक्रमण से प्रभावी ढ़ंग से निपटने के लिए निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय करते हुए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक निगरानी समिति को पर्याप्त मात्रा मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए ताकि आवश्यकतानुसार निगरानी समिति द्वारा लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध व्यक्ति को मेडिकल किट प्रदान की जा सके। कमिश्नर श्री दयाल ने निगरानी समितियों को निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए उनके नाम एवं मोबाइल नम्बर उसी दिन सेक्टर अधिकारी एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों को अलग कक्ष टाॅयलेट सहित उपलब्ध हो, ऐसा ना पाए जाने पर इसकी सूचना सेक्टर अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को दी जाए ताकि उन्हें क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निगरानी समितियों द्वारा चिन्हित लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों का 24 घण्टे में एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित किया जाए।

मण्डलायुक्त ने जनपद में कार्यरत आईसीसीसी टीम को निर्देश दिये कि आइसोलेशन एवं क्वारंटीन सेटर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकीय टीम से लेना सुनिश्चित करें। जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई के साथ ही सैनेटाइजेशन एवं फाॅगिंग भी कराई जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि प्राइवेट हास्पीटल निर्धारित दरों पर ही चिकित्सकीय कार्य करें कहीं भी ओवर चार्ज न लिया जाए। जनपद के सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही मरीजों के समुचित भोजन एवं अस्पतालों में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

——————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *