कासगंज। पुरानी पेंशन हक है हमारा~डॉ0अमित यादव
चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में भी शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं उसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षको ने धरना देकर पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद किया धरने की अध्यक्षता जिला संरक्षक आनंद मोहन गुप्ता जी ने की और धरना प्रभारी सुधाकर चौहान जी रहे,धरने में समस्त विकास खंडों के शिक्षको ने प्रतिभाग किया जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि है यह हमारे धरना प्रदर्शन और लड़ाई का ही असर है कि सरकारों ने एनपीएस में तमाम तरह के संशोधन किए हैं लेकिन हमें पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है इसके लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े धरने का डा अमित यादव,सचिन पुंढीर,अरुण प्रताप सिंह,नरेंद्र राव,विजेंद्र यादव,प्रदीप शाक्य ,जरनैल सिंह,विकास ,आमोद,अतुल सक्सेना,जयमाला वार्ष्णेय ने संबोधित किया।
धरने में अटेवा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव और महामंत्री मलिखान सिंह पाल ने भी प्रतिभाग किया। धरने का संचालन जिला महामंत्री सत्यनारायण ने किया। पुरानी पेंशन बहाली को अति आवश्यक बताया साथ ही सभी मांगों को पूरा कराने को सभी प्रतिबद्ध दिखे।धरने में सरिता चौहान,विनीता यादव,पुरुषोत्तम सिंह,गौरव शर्मा,मनोज कुमार,मोहमद जाहिद,जुगेंद्र,तेज प्रकाश,प्रवीण तिवारी,गौरव सोनी,हाकिम सिंह,ब्रजेश,राजेश यादव,शैलेंद्र यादव,अनिल कौशल,आमोद,अंशु गुप्ता,पूनम,मुकेश,अतुल भदौरिया,विपिन कुमार,आमोद,राकेश ,सतीश बघेल,योगेंद्र,सुरेश ,हेमंत सोलंकी,मानपाल सिंह,जसवीर यादव,सत्यभान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र ,अनुदेशक उपस्थित रहे।