कासगंजः मा0राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग संजय सिंह गंगवार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम नगला-बरी साक्षी धाम सिढ़पुरा में शिक्षकों को किया सम्मानित।
आज मा0राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ.प्र. लखनऊ श्री संजय सिंह गंगवार जी का जनपद कासगंज में आगमन हुआ। जिला गन्ना अधिकरी, कासगंज द्वारा मा.मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मा. मंत्री जी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी कासगंज एंव न्यौली चीनी मिल प्रबन्धन से विगत वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान एवं आगामी पेराई सत्र की तैयारी के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात मा. मंत्री जी, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम नगला-बरी साक्षी धाम सिढ़पुरा में पहुॅचे जहॉ शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों व मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुये सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनपद कासगंज एवं जनपद एटा के लगभग 125 शिक्षक, शिक्षिकाओं को मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मा0 विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, एमएलसी एटा आशीष यादव भी उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
———-