कासगंज: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में देर शाम समारोह आयोजित कर शिक्षक, अधिवक्ताओं व समाज सेवियों को सम्मानित किया। सम्मानित हुए शिक्षकों व अन्य अतिथिगणों ने उपस्थित लोगों को अपने अनुभव साझा किए।


कार्यक्रम संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना ने की। मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक तरुण सक्सेना रहे। विशिष्ठ अतिथि में पूर्व प्रधानाचार्य दामोदर दास गुप्ता, डा. नीरज सक्सेना, विधुतलता कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट आदर्श सक्सेना, शांतनु चौधरी, प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना रहे। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। पूर्व प्रधानाचार्य दामोदर दास गुप्ता ने कहा कि सभी के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका रहती है, सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। डॉ नीरज सक्सेना ने देश के पहले पूर्व उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की जानकारी दी। इस दौरान अचिंत सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, धीरज सक्सेना, अजय सक्सेना, लवनीष गहराना, अरविंद सक्सेना, शेखर सक्सेना, पीयूष सक्सेना, अंशुल जौहरी, दुर्गेश सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *