कासगंज: विद्यालयों में 9590 छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि निदेशालय स्तर से दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं से डेटा यथाशीघ्र अग्रसारित कराने हेतु सघन एवं प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये हैं। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि शिक्षण संस्था द्वारा पात्र छात्रों का आवेदन अग्रसारित किया जाये तथा अपात्र छात्रों का आवेदन पत्र समुचित कारण दर्शाते हुए संस्था स्तर पर ही निरस्त कर दिया जाये। किसी भी दशा में शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र का डाटा लम्बित नहीं रखा जायेगा।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 नवम्बर तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा डाटा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर है। शासन स्तर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद कासगंज में कुल 9590 आवेदन शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण हेतु अवशेष हैं। जिनमें सामान्य वर्ग के 1203, अनुसूचित जाति के 2126, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5803 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 458 आवेदन शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण हेतु अवशेष हैं।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध किया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट आवेदन पत्रों का नियमानुसार मिलान करते हुए शीघ्रात्शीघ्र पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित करते हुये एवं अपात्र छात्र छात्राओं के आवेदन कारण सहित रिजेक्ट कराना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में किसी भी शिक्षण संस्था स्तर पर कोई भी आवेदन लम्बित रहने की दशा में इसे गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *