कासगंज: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्था स्तर से सत्यापन की तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित है।
जनपद की समस्त षिक्षण संस्थायें जिनके छात्र/छात्राओं द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया गया है, अपनी लॉगिन आईडी पर प्रदर्षित समस्त पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा नियमानुसार अग्रसारित करते हुए पूर्वदषम व दषमोत्तर का 20 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दषा में समस्त अग्रसारित छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन आवेदन की हार्डकॉपी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ विकास खण्ड स्तरीय व जनपद स्तरीय षिक्षा अधिकारी से नियमानुसार अग्रसारित कराते हुये कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विकास भवन, कमरा नं0 37 में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। हार्डकॉपी के अभाव में काई भी आवेदन विभाग के स्तर से अग्रसारित नहीं किया जायेगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्थाओं के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारियों का होगा।