कासगंज: पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित डाटा के छात्रों के बैंक खातों से आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से किया जाना था। अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति में छात्र बैंक खाता तथा अन्य विवरण न लेकर आधार से सीडेड बैंक खाते में ही धनराशि का अन्तरण किया जाना है। तभी छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र के खाते में आ पायेगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि जनपद की 175 शिक्षण संस्थाओं द्वारा कक्षा 9 एवं 10 के 1263 छात्र छात्राओं का आधार से बैंक खाता सीड नहीं कराया गया है। इनमें 874 अनु0जाति के तथा 389 सामान्य वर्ग के छात्र छात्रायें हैं।
उन्होंने रिजेक्ट डाटा से सम्बन्धित छात्रों के बैंक खातों में आधार सीड कराने हेतु सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि अपने संस्थान के छात्रों द्वारा प्रत्येक स्थिति में 22 नवम्बर 2022 तक सम्बन्धित बैंक में जाकर अपने बैंक खातें में आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे नियमानुसार शासन स्तर से वैलीडेशन के उपरान्त नियमानुसर कार्यवाही की जा सके।
—————